Saturday, December 2, 2023
HomeBollywoodबॉलीवुड सितारों से रोशन हुई रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी, स्टाइलिश लुक...

बॉलीवुड सितारों से रोशन हुई रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी, स्टाइलिश लुक में पहुंचे स्टार्स— News Online (www.googlecrack.com)

Diwali 2023: बॉलीवुड में दिवाली पार्टियां भी ग्रैंड लेवल पर होस्ट की जाती हैं. हाल ही में सेलेब्स डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस साल बी टाउन में दिवाली पार्टी का आगाज किया था. वहीं बीती शाम फिल्म प्रोड्यूसर  रमेश तौरानी ने ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की जिसमें तमाम सितारों ने शिरकत की. रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर के को-स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और वरुण धवन, पूजा हेगड़े, हुमा कुरेशी, इब्राहिम अली खान, कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट सहित कईं सितारे पहुंचे थे. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कौन-कौन से सितारे किस लुक में पहुंच थे.

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी हुई सितारों से रोशन
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी सलमान खान के बिना अधूरी रहती है. ऐसे में सलमान खान को बीती रात तौरानी के ग्रैंड दिवाली बैश में स्पॉट किया गया. इस दौरान सुपरस्टार येलो कलर की शर्ट के साथ बेज कलर की पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. पार्टी में टाइगर 3 एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान कैटरीना ने मिनी माथुर के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराईं. मिनी दिवाली पार्टी में डार्क पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थीं.

दिवाली पार्टी में स्टूडेंट ऑफ ईयर जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी पहुंचे थे. इस दौरान रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आए. वहीं सोनी सूद भी अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. संजय कपूर भी अपनी पत्नी महीप कपूर संग तौरानी की दिवाली पार्टी में नजर आए. वहीं अनिल कपूर भी पार्टी में लाइमलाइट लूटते नजर आए. 

 

तौरानी की दिवाली पार्टी में नुसरत भरुचा, पूजा हेगड़े, हुमा कुरैशी, अलाया एफ, श्रिया सरन, यूलिया वंतूर, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सहित कईं अभिनेत्रियां ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. 


तौरानी की दिवाली पार्टी में गोविंदा विद फैमिली पहुंचे थे. वहीं आयुष्मान खुराना, मनीष पॉल, तुषार कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी डैशिंग लुक में पहुंचे थे. 


 


दिवाली पार्टी में विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग पहुंची थीं. विद्या मांग टिका लगाए बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

ये भी पढ़ें: Diwali Party: रोहमन शॉल के साथ दिवाली पार्टी में गईं सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस का पल्लू संभालते नजर आए एक्स-बॉयफ्रेंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments