Brahmastra Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग वीकेंड धमाकेदार रहा है. जिसके बाद सोमवार के कलेक्शन का इंतजार किया जा रहा था. हालांकि रणबीर की ये फिल्म वर्किंग डे कमाई के इम्तिहान में भी पास हो गई. इसके साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइल्ड भी खूब कमाल कर रही है.
दरअसल, बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का मंडे कलेक्शन भी शानदार रहा है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी अच्छी कमाई कर दिखाई है. रिलीज के चौथे दिन सोमवार को ब्रह्मास्त्र ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ के आसपास बिजनेस कर दिखाया है.
चौथे दिन की इतने करोड़ की कमाई
इसमें से हिंदी मूवी बेल्ट पर ब्रह्मास्त्र ने 14 करोड़ जबकि अलग-अलग भाषाओं में डब पर करीब 2 करोड़ रुपए कर जुटा लिए हैं. वहीं इसके पहले रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़, दूसरे दिन 42 करोड़ की कमाई कर दिखाई थी. जबकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग 37 करोड़ के साथ हुई थी.
सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर अब तक 141 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइल्ड भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र ने कमाई के मामले में साउथ फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.