Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय को महेश भट्ट ने नहीं...

ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द— News Online (www.googlecrack.com)

Rahul Roy After Brain Stroke: राहुल रॉय को उनकी फिल्म ‘आशिकी’ के लिए जाना जाता है. 1990 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इस फिल्म राहुल के साथ अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म की सफलता के बाद राहुल राहुल रॉय को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. हालांकि राहुल पर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया. इसके बाद ही राहुल परेशानियों से घिर गए. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने मेडिकल ट्रीटमेंट के बारे में बात की और बताया कि सलमान खान कैसे उनके बचाव में आए थे और किसी को स्टार और डायरेक्टर का उन्हें फोन तक नहीं आया.

ब्रेन स्ट्रोक के बाद परिवार ने भी नहीं पूछा राहुल का हाल
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में जब राहुल रॉय से पूछा गया कि क्या ब्रेन स्ट्रोक के बाद महेश भट्ट, उनकी बेटी पूजा भट्ट, रवीना टंडन, मनीषा कोइराला या कोई और ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनके पास पहुंचे थे? इसके बाद राहुल ने जवाब दिया कि ‘नहीं, लेकिन यह ठीक है.’ इस दौरान उनके साथ मौजूद उनकी बहन जो इस इंटरव्यू के दौरान राहुल के साथ थीं ने बताया, उनके परिवार से भी किसी ने फोन नहीं किया. उन्होंने आगे कहा, जो मेरे साथ उनके जुड़वा भाई थे उन्होंने फोन किया. लेकिन ये ठीक है. साढ़े तीन साल हो गए हैं और उनके परिवार से किसी ने भी अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है. जब उनके भाई ने फोन नहीं किया तो सेलिब्रिटीज से हम कैसे उम्मीद रख सकते हैं.

सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ
राहुल की बहन प्रियंका ने आगे बताया, अदिति गोवित्रिकर और सुचित्रा पिल्लई उन कुछ लोगों में थीं जिन्होंने आगे आकर उनकी मदद की थी. साथ ही दोनों ने याद किया कि कैसे सलमान खान उनके पास पहुंचे थे और उन्होंने उनकी मदद की थी. हॉस्पिटल का बिल लगातार बढ़ रहा था और ऐसे में सलमान खान आगे आए और उन्होंने उसे चुकाया. राहुल की बहन ने बताया, ‘सलमान को उनकी स्थिति के बारे में नहीं पता था. तो उन्होंने फोन किया. वो इसे लेकर कभी खबरों में नहीं आए.

ये कोई इवेंट नहीं था जिसमें आपको प्राइज दिया जाता. मुझे उस वक्त ये लगा ये आदमी (सलमान खान) एक रत्न है.’ इस  बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल ने आगे कहा, ‘हॉस्पिटल का बकाया बिल सलमान ने फरवरी में चुका दिया था. उसके बाद भी उन्होंने कॉल किया और पूछा कि क्या वो और कोई मदद कर सकते हैं और उन्होंने मदद की. मैं उनका बहुत आभारी हूं.’

इस इंटरव्यू में राहुल ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान ने उनका हॉस्पिटल का 2 लाख का बिल चुकाया था, लेकिन अब वो ये पैसे उन्हें वापस लौटाना चाहते हैं. बता दें राहुल रॉय ने ही बिग बॉस का पहला सीजन जीता था.

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के रिसेप्शन से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए- कहां होगी पार्टी? फूड टेस्टिंग के लिए पहुंचे थे पैरेंट्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments