Tuesday, September 19, 2023
HomeBollywoodब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय से मिलने नहीं पहुंचे थे महेश...

ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल रॉय से मिलने नहीं पहुंचे थे महेश भट्ट, एक्टर बोले – ‘अब काम की जरूरत— News Online (www.googlecrack.com)

Rahul Roy On Mahesh Bhatt: 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) फेम राहुल रॉय (Rahul Roy) साल 2020 में ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में हुआ था. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया था कि उस मुश्किल दौर में सलमान खान ने उनकी मदद करते हुए अस्पताल के सारे बिल चुकाए थे. वहीं अब राहुल ने अपने हालिया इंटरव्यू में ये भी राज खोला है कि उस दौरान इंडस्ट्री का कोई भी दोस्त महेश भट्ट, पूजा भट्ट या रवीना टंडन उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचे थे. 

महेश और पूजा भट्ट ने नहीं पूछा हाल – राहुल रॉय

इस बात का खुलासा राहुल में हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में किया. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या ‘आशिकी’ बनाने वाले महेश भट्ट या उनकी बेटी पूजा ने उस वक्त उनका हालचाल लिया था. जिसपर राहुल के साथ मौजूद उनकी बहन ने कहा कि, ‘उनके घर किसी दोस्त का तो क्या राहुल के जुड़वा भाई रोहित का भी फोन नहीं आया, जब भाई ही कॉल ना करें तो किसी स्टार से हम क्या उम्मीद करें…’


सलमान खान ने चुकाए थे अस्पताल के बिल

इससे पहले उन्होंने ये बताया था कि, उस वक्त सिर्फ सलमान खान ने उन्हें फोन किया था और पूछा था कि क्या मैं कुछ मदद कर सकता हूं. जिसके बाद उन्होंने मेरे अस्पताल के सारे बिल चुका दिए थे. इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. सलमान ने हमारी इतनी मदद की लेकिन इसके बारे में उन्होंने कभी किसी को कुछ नहीं कहा, कोई पब्लिसिटी नहीं ली..’ वहीं इंटरव्यू के दौरान राहुल ने ये भी कहा कि, ‘अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं और काम ढूंढ रहा हूं..अगर मुझे अब काम मिलता है बहुत खुशी होगी.’

ये एक्टर्स राहुल से मिलने पहुंचे थे

प्रियंका इस दौरान उन स्टार्स के नाम भी बताए जो राहुल से मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि, ‘एक-दो एक्टर्स राहुल से मिलने आए थे. जिसमें अदिति गोवित्रिकर, सुचित्रा पिल्लई शामिल है. उन्होंने भी हमारी थोड़ी मदद की थी..’

यह भी पढ़ें-

Uorfi Javed Video: नो मेकअप लुक में घर से बाहर निकली उर्फी जावेद, पैपराजी को देख एक्ट्रेस ने यूं छुपाया चेहरा

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments