Monday, September 18, 2023
HomeBollywoodमीना कुमारी की बायोपिक बनने से पहले ही मुश्किलों में फंसी--- News...

मीना कुमारी की बायोपिक बनने से पहले ही मुश्किलों में फंसी— News Online (www.googlecrack.com)

Meena Kumari Biopic: मीना कुमारी की जिंदगी दर्द से भरी थी. वो जितनी पर्दे पर फेमस थीं उसके पीछे उनके उतने ही आंसू छुपे थे. इसी को देखते हुए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन पर फिल्म बनाने का फैसला लिया. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा. इसमें कृति सेनन को फाइनल भी कर लिया गया था. अब तक इस फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुई थी. हालांकि फिल्म बनने से पहले ही मेकर्स को केस करने की धमकी मिल गई. दरअसल मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही को इस फिल्म के बनने से कड़ी आपत्ति है. ऐसे में उन्होंने फिल्म पर मेकर्स पर केस करने की धमकी भी दी है. अब ताजदार अमरोही का बयान भी सामने आया है उनका कहना है कि बॉलीवुड वाले उनके पैरेंट्स के पीछे ही क्यों पड़े हैं.

‘बॉलीवुड में इकलौता जोड़ा बचा है?’
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ताजदार अमरोही ने कहा, ‘मेरे वकील ने मुझसे पूछा कि क्या फिल्म शुरू भी हो गई है, मैंने उनसे कहा, नहीं, मैंने तो बस इसके बारे में सुना है. यहां तक कि बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस भी खबरों में बने रहना पसंद करते हैं. इसलिए, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर भविष्य में वे इस प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला करते हैं, तो ऐसा लगेगा कि मैं लाइमलाइट का भूखा हूं. मैं बेवजह इस फिल्म का दुश्मन बना हुआ हूं. मैं ऐसा नहीं करना चाहता. लोग सोचेंगे कि मैं प्रचार का भूखा हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. क्या बॉलीवुड में ये इकलौता जोड़ा बचा है जिस पर फिल्म बनेगी? पूरे सम्मान के साथ नरगिस जी, वैजंतीमाला जी, रीना राय, मधुबाला, परवीन बाबी, गीता बाली जैसे कई नाम हैं. वो उन पर फिल्में क्यों नहीं बना रहे? वो केवल मेरे माता-पिता के पीछे क्यों पड़े हैं?’

ट्रेजेडी क्वीन कही जाती हैं मीना कुमारी
मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ काफी ट्रैजिक रही है. बड़े पर्दे पर मीना कुमारी का जादू भी गजब ही था. इसीलिए उन्हें ट्रेजेडी क्वीन भी कहा जाता है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी थी. ऐसे में उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है. इस फिल्म को मनीष मल्होत्रा डायरेक्ट करने जा रहे हैं वहीं इस फिल्म में लीड रोल कृति सेनन निभाने जा रही हैं. भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर अभी काम जारी है. मनीष मल्होत्रा ने एक बार कहा था कि मीना कुमारी जैसा जादू, फिर से कायम करना लंबे समय से उनका सपना है.

यह भी पढ़ें: Watch: ‘गुम है…’ फेम एक्ट्रेस Tanvi Thakkar ने न्यू बॉर्न बेटे का नाम और चेहरा किया रिवील, वीडियो में देखें किस पर गया है एक्ट्रेस का लाडला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments