Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodरणबीर कपूर ने अभी तक नहीं देखी है आलिया की रॉकी और...

रणबीर कपूर ने अभी तक नहीं देखी है आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी— News Online (www.googlecrack.com)

Alia Bhatt Rocky Or Rani Ki Prem Kahani: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म कर रिलीज होने वाली है. आलिया और रणवीर भी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इसी दौरान आलिया भट्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल आलिया ने प्रमोशन के दौरान बताया कि उनके हबी रणबीर ने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वो फिल्म मेकिंग में शामिल हैं. 7 साल बाद इस फिल्म से डायरेक्शन में कमबैक कर रहे करण जौहर के लिए भी ये बहुत खास फिल्म है. जिसमें वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.

रणबीर ने किस तरह RARKPK में की करण जौहर की मदद
आलिया भट्ट फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या उनके हबी रणबीर कपूर ने इस फिल्म को देखा है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने खुलासा कि रणबीर ने अब तक उनकी ये फिल्म नहीं देखी है. हालांकि वो इसके प्रोडक्शन का हिस्सा रहे हैं. आलिया ने बताया रणबीर म्यूजिक को बहुत समझते हैं. वो अक्सर इसके बारे में अपनी राय देते रहते हैं कि क्या काम करेगा और क्या नहीं.

रणबीर कब देखेंगे आलिया की फिल्म?
आलिया ने रणबीर के बारे में बात करते हुए बताया, ‘करण, प्रीतम दा और रणबीर ने मिलकर एक शानदार एल्बम तैयार किया है. जब इस फिल्म के गाने तैयार किए जा रहे थे तो ये प्रीतम दा को बहुत पसंद नहीं आ रहे थे. जाहिर है वो गाने को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं. क्योंकि रणबीर के पास म्यूजिक का बहुत अच्छा सेंस है. तो जब उन्होंने तुम क्या मिले सुना तब उन्होंने अपनी राय दी कि ये अच्छा है और ये सच में काम करेगा. तो जब मैं किसी फिल्म पर काम कर रही होती हूं तो मैं इसके बारे में रणबीर को जरूर बताती हूं. भले ही उनके पास बहुत काम हो. मैं एक तरह से उसे इसमें खींच लेती हूं. उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है वो अगले सप्ताह इसे देखने जा रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: Uorfi Javed के साथ फ्लाइट में हुई छेड़खानी, नशे में धुत लड़कों ने की बदतमीजी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments