Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodरास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों को मिल गए सोनू सूद, देखिए फिर...

रास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों को मिल गए सोनू सूद, देखिए फिर क्या हुआ?— News Online (www.googlecrack.com)

Sonu Sood New Video Loving Their Fans: सोनू सूद कुछ भी करते हैं उनके फैंस के लिए वह बड़ी चीज बन जाती है. इस बार भी सोनू सूद ने कुछ ऐसा करा कि सोशल मीडिया पर वे फिर अपने चाहने वालों का दिल जीत गए हैं. सोनू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कुछ मजदूरों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. सोनू के हाथ में इस दौरान एक बीड़ी नजर आती है.

वीडियो से सोनू सूद ने जीता फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनू सूद अचानक तीन मजदूरों को ग्रुप में पकड़ लेते हैं. वे उन मजदूरों के पास जाते हैं तो देखते हैं कि उनके हाथ में बीड़ी थी. सोनू एक मजदूर के हाथ से बीड़ी पकड़ लेते हैं और पूछते हैं ये क्या हो रहा है? इनमें से एक मजदूर स्माइक करते हुए कहता है-काम कर रहे हैं, सोनू कहते हैं काम कर रहे हैं और बीड़ी पी रहे हैं साथ में? ये सुन कर मजदूर हंसने लगते हैं.


सोनू ने मजदूरों से पूछा सवाल

वीडियो में आगे सोनू कहते हैं- क्यों पीते हो बीड़ी? मजा आता है क्या? मजदूर हां में जवाब देते हैं.  इस दौरान एक मजदूर सोनी के सवाल का जवाब देता है-चलते चलते बुझ गई बीड़ी. सोनू रिपीट करते हैं-चलते चलते बुझगई बीड़ी. तो अच्छा है ना जिंदगी बढ़ गई. कितनी बीड़ी पीते हो तुम लोग लाओ इधर दो. इसके बाद सारे बीड़ी इकट्ठा कर के सोनू के हाथ में पकड़ा देते हैं. साथ ही सोनू कहते हैं-बीड़ी पीना बंद करो, सेहत बढ़ेगी. घरवालों का सोचो. इसके बाद सोनू ऑनकैमरे उन तीनों से कहते हैं कि अभी वादा  करो कि आज  के बाद बीड़ी नहीं पियोगे. ऐसे में तीनो के तीनो वादा करते दिखते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस को सोनू का ये वीडियो बहुत प्यारा लगा. कई लोग बोलते दिखे, कौन सा ऐसा स्टार है जो खास वक्त निकाल कर ऐसे दूसरों को सही बताने के लिए अपनी वैनिटी से बाहर आता है? तो किसी ने कहा-सोनू जैसा कोई नहीं.

ये भी पढ़ें : Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments