Wednesday, May 31, 2023
HomeBollywoodरिलीज से पहले फिल्म ने कमाए करोड़ों, बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार...

रिलीज से पहले फिल्म ने कमाए करोड़ों, बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेलवन— News Online (www.googlecrack.com)

Aishwarya Rai’s Ponniyin Selvan Advance Booking: पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की काफी चर्चा है. फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया है. फैंस ऐश्वर्या को लंबे समय बाद एक नए अवतार में देखने के लिए बेताब हैं. वहीं जैसे जैसे फिल्म की रिलीज करीब आ रही है, इसकी एडवांस बुकिंग भी अपनी रफतार पकड़ती दिख रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने काफी कलेक्शन कर लिया है.

मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियि सेलवन (Ponniyin Selvan-1) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 30 सितंबर को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. साउथ के दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, ऐसे में उम्मीद यही है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. वैसे इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.

एडवांस बुकिंग से हुआ फायदा
पोन्नियिन सेलवन की एडवांस बुकिंग लगभग एक हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छी-खासी रकम कमा ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल वर्जन में पहले दिन के लिए फिल्म के लगभग 10 करोड़ टिकट बिके हैं. वहीं तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषाओं में फिल्म के लगभग 1 करोड़ से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं. इस हिसाब से फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन 11 करोड़ से ज्यादा है. 

ऐसे में यह आंकड़ा इसी साल रिलीज हुई कमल हासन की विक्रम को भी मात दे गया है, जिसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग टिकट में रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 करोड़ कमाए थे. बता दें कि हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक 18 से 20 लाख का ही योगदान दिया है. फिल्म की ज्यादातर टिकटें साउथ में ही बिकी हैं.

लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं ऐश्वर्या
पोन्नियन सेल्वन -1 से लंबे समय बाद ऐश्वर्या राय बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म को लेकर हिंदी वर्जन में क्रेज होने की यह एक अहम वजह भी है. बता दें कि मणि रत्नम और ऐश्वर्या इससे पहले ‘गुरु’ समेत कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस फिल्म की टक्कर सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ से हो रही है.

यह भी पढ़ें-

Bhediya: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी वरुण धवन की ‘भेड़िया’, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर?

Vikram Vedha Boycott: ‘बेटे का नाम राम नहीं…’, विक्रम वेधा की रिलीज से पहले वायरल हुआ सैफ अली खान का ये वीडियो!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments