Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodरिलीज से पहले ही दहाड़ मार रही 'टाइगर 3'! पहले दिन की...

रिलीज से पहले ही दहाड़ मार रही ‘टाइगर 3’! पहले दिन की एडवांस बुकिंग 12 करोड़ के पार हुई फिल्म— News Online (www.googlecrack.com)

Tiger 3 First Day Advance Booking Report: सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी दिवाली, 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसका कलेक्शन बता रहा है कि ‘टाइगर 3’ दिवाली पर रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन के लिए 46 लाख 2 हजार 327 टिकट बेचे हैं. इसी के साथ फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ‘टाइगर 3’ के लिए यह एक पॉजीटिव रिस्पॉन्स है. अभी फिल्म की रिलीज में 2 दिन बाकी है जिसमें यह संख्या बढ़ सकती है.

लैंग्वेज-वाइज आंकड़े











भाषा फॉर्मेट कलेक्शन टिकटों की बिक्री
हिंदी 2D 116123318.12 14387
हिंदी IMAX 2D 5058234 135
हिंदी 4DX 1214145 79
हिंदी ICE 63250 6
तेलुगू 2D 1641205 634
तमिल 2D 178073.44 104
ऑल इंडिया 124278225 [(12.43 करोड़) 15345

रिलीज से पहले बढ़ा सलमान की फिल्म का रनटाइम
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ की रिलीज से पहले फिल्म का रनटाइम बढ़ाकर फैंस को सरप्राइज दिया था. जहां पहले फिल्म का रनटाइम 2  घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड था तो वहीं अब एडिशनल रनटाइम के साथ यह 2 घंटे, 36 मिनट, 00 सेकंड हो गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी थी.


‘टाइगर 3’ में एक साथ दिखेंगे दिग्गज सितारे
‘टाइगर 3’ यश चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म है जिसका डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे तो वहीं कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल अदा करेंगे. इसके अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का खास कैमियो नजर आएगा.

 

ये भी पढ़ें: Confirm! प्रेग्नेंट हैं Anushka Sharma, वायरल वीडियो में पहली बार साफ दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप, फैंस बोले- ‘छोटा विराट आने वाला है…’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments