Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodरॉकी और रानी की प्रेम कहानी: धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर बोलीं...

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर बोलीं शबाना आजमी- ‘उन्हें कौन नहीं करन— News Online (www.googlecrack.com)

Shabana Azmi Kiss With Dharmendra: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर जबरदस्त बज है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धमाल मचा रही है. इस फिल्म धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने किसिंग सीन दिया है. दोनों के किसिंग सीन को लेकर चर्चा है. अब एक्ट्रेस शबाना ने खुद इस सीन को लेकर रिएक्ट किया है.

Zoom से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसका इतना बज होगा. जब हम फिल्म में किस करते हैं तो लोग हंसते हैं और खुश होते हैं. शूटिंग के दौरान इसे लेकर कभी कोई मुद्दा नहीं था. ये सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है. लेकिन कौन नहीं चाहेगा धर्मेंद्र जैसे हैंडसम आदमी को किस करना?’

किसिंग सीन पर जावेद अख्तर ने कैसे किया रिएक्ट?

शबाना आजमी ने ये भी बताया कि उनके पति और गीतकार जावेद अख्तर ने उनके किसिंग सीन पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा,’उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मेरी जिस बात से उन्हें फर्क पड़ता है वो है मेरा राउडी बिहेवियर. पूरी फिल्म के दौरान मैं ताली बजा रही थी, सीटियां मार रही थी. चिल्ला रही थी. और वो ऐसे थे कि मैं अपने साइड में बैठी इस महिला को नहीं जानता. मैं एक्साइटमेंट में पागल हो गई थी.’

बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. करण ने लंबे समय के बाद कोई फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म में जया बच्चन भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की लव स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म फैमिली एंटरटेनर है. रणवीर और आलिया की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो: ईशान ने विराट की बेटी को दिया बायस्ड चैलेंज? जीत पर टिका सवि का भविष्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments