Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodवर्ल्ड कप फाइनल के दौरान सलमान खान ने दी फैंस को गुड...

वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान सलमान खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, एक्टर ने कंफर्म कर दी ‘टाइगर 4’— News Online (www.googlecrack.com)

Salman Khan Confirm Tiger 4: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में दहाड़ रही है. फिल्म दिवाली के मौके पर थिएटर में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ फिल्म ने घरेलू बाजार में रिलीज के आठ दिनों के भीतर 220 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं बीते दिन इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान सलमान खान ने ‘टाइगर 4’ को भी कंफर्म कर दिया.  

सलमान खान ने ‘टाइगर 4’ कर दी कंफर्म
दरअसल सलमान और कैटरीना रविवार को आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान अपनी लेटेस्ट रिलीज टाइगर 3 का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान कैटरीना ने क्रिकेटर विराट कोहली के खेल के प्रति डेडीकेशन और जुनून की तारीफ की थी. कैटरीना ने कहा, “विराट को देखकर जब उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया, तब से लेकर अब तक के सफर और ग्राफ को देखिए….” इसके बाद सलमान ने तपाक से कहा आपने टाइगर 1 से लेकर टाइगर 3 भी देखी ना और वह भी 57 पर. अब 60 पर टाइगर 4 का इंतजार करें.”

 

टाइगर 3’ कर रही धुंआधार कमाई
‘टाइगर 3’ की कमाई की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने 44.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और तब से ये फिल्म टिकट खिड़की पर धुंआधार कलेक्शन कर रही है. हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई है. सेकंड संडे को फिल्म की कमाई पर भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच की वजह से असर पड़ा और इसने 10.25 करोड ही कमाई की. इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की आठ दिनो की कुल कमाई अब 229.65 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं मेकर्स को दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है.

‘टाइगर 3’ की बात करें तो ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं और वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की ये पांचवीं फिल्म है. ‘टाइगर 3’ में सलमान खान ने एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया का किरदार फिर से दोहराया है. वहीं इमरान हाशमी ने फिल्म में विलने का रोल निभाकर हर किसी को सरप्राइज किया है. फिल्म में रेवती और रिद्धि डोगरा सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें : ‘अभी भी वर्ल्ड की बेस्ट टीम’, विश्व कप फाइनल में हार के बाद Karran Kundrra से Aly Goni तक, टीवी के तमाम सेलेब्स ने इंडियन क्रिकेट टीम की यूं की हौसलाफजाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments