Sunday, September 24, 2023
HomeBollywoodशाहरुख की 'जवान' की सलमान ने की जमकर तारीफ, बोले- 'मैं तो...

शाहरुख की ‘जवान’ की सलमान ने की जमकर तारीफ, बोले- ‘मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा’— News Online (www.googlecrack.com)

Salman Khan Praise Jawan Prevue: शाहरुख ख़ान (Shah rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का याराना सालों पुराना है. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए थे, लेकिन फिर कुछ सालों पहले दोनों की दूरी मिटी और फैंस को जिगरी यारी फिर से देखने को मिली.

शाहरुख और सलमान एक दूसरे को दोस्त कम भाई मानते हैं यही वजह है कि दोनों एक दूसरे को जमकर प्रमोट भी करते हैं और तारीफें भी करते हैं. अब हाल ही में सलमान ने किंग ख़ान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. यहां तक की भाईजान ने तो अभी से कह दिया है कि वो पहले ही दिन ये फिल्म देखने जाएंगे.

भाईजान ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का प्रिव्यू शेयर किया है जिसके साथ एक्टर ने काफी एक्साइटिंग कैप्शन लिखा है.  सलमान के कैप्शन से ही समझ आ रहा है कि वो अपने दोस्त की फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘पठान’ जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए. मैं तो पक्का इसे इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा. मजा आ गया वाह’. 


बात करें ‘जवान’ की तो शाहरुख की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा Vijay Sethupathi भी नज़र आएंगे. हालांकि फिल्म में दीपिका का गेस्ट अपीयरेंस होगा. इससे पहले एक्टर ‘पठान’ में नज़र आए थे जो ब्लॉकबस्टर हि ट रही थी. पठान में शाहरुख के साथ दीपिका लीड रोल में थीं और सलमान ख़ान का गेस्ट अपीयरेंस था. पठान की सक्सेस के बाद अब किंग खान के फैंस को जवान का बेसब्री से इंतज़ार है. ट्रेलर को लेकर भी लोगों का अच्छा रिव्यू सामने आया है.


ये भी पढ़ें : ‘पिता के निधन के बाद डिप्रेशन, फिर बीमारी’, Ratan Raajputh ने बताया क्यों थीं टीवी से इतने दिन दूर, कमबैक को लेकर भी किया खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments