Saturday, December 9, 2023
HomeBollywoodशाहरुख खान की 'स्वदेश' को-स्टार गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट, हादसे...

शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ को-स्टार गायत्री जोशी की कार का एक्सीडेंट, हादसे का वीडियो वायरल— News Online (www.googlecrack.com)

Gayatri Joshi Accident: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म स्वदेश (Swades) से डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. गायत्री का इटली में एक्सीडेंट हो गया है. जिस समय गायत्री की कार का एक्सीडेंट हुआ उस समय उनके पति विकास ओबेरॉय उनके साथ थे. उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस एक्सीडेंट में गायत्री और विकास ठीक हैं लेकिन दूसरी कार में मौजूद एक स्विस कपल की मौत हो गई है.

गायत्री अपने पति के साथ इटली में वेकेशन मनाने के लिए गई हुई थीं. जहां ये एक्सीडेंट हुआ. द फ्री जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ है. जहां गायत्री अपने पति के साथ लेम्बोर्गिनी कार में थीं. उनकी कार की टक्कर फेरारी से हुई.

इस वजह से हुआ एक्सीडेंट
रिपोर्ट्स की माने तो ये एक्सीडेंट इस वजह से हुआ क्योंकि दोनों ही कारें एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. जिस समय दोनों कारों की टक्कर हो गई. मिनी ट्रक रोड पर पलट जाता है और फेरारी में आग लग जाती है.

ठीक हैं गायत्री
द फ्री प्रेस जर्नल ने जब गायत्री को कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने बताया कि एकदम ठीक हैं. गायत्री ने कहा- विकास और मैं इटली में हैं. हमारा यहां एक्सीडेंट हो गया है. भगवान की कृपा से हम दोनों एकदम ठीक हैं. गायत्री और विकास जहां एकदम ठीक हैं वहीं दूसरी कार में मौजूग स्विस कपल की मौत हो गई है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये एक्सीडेंट रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे कई गाड़ियां उस मिनी ट्रक को ओवरटेक करती हैं. फिर एक गाड़ी और ट्रक की टक्कर होती है. जिसके बाद गाड़ी और ट्रक दोनों ही पलट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद 30 करोड़ के पार हुई ‘चंद्रमुखी 2′, जानें- Kangana Ranaut की फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments