Sunny Deol Son Movie Dono: सनी देओल की हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दर्शकों ने सनी की इस फिल्म को और एक्टर को ढेर सारा प्यार दिया, लेकिन दर्शकों का यही प्यार फिलहाल एक्टर के बेटे को नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई सनी देओल के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नज़र आ रही है.
फिल्म का कलेक्शन तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट कर ये दावा किया है ‘दोनों’ बुरी तरह पिट रही है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘सनी देओल के बेटे की फिल्म दोनों बर्बाद हो गई है. शुक्रवार को सिर्फ 90 टिकट बिके हैं, शनिवार को सिर्फ 42 और रविवार को सिर्फ 43. मुझे यकीन है कि ये टिकट्स भी सिर्फ प्रोड्यूसर्स ने ही खरीदे होंगे’.
Sunny Deol’s son film #Dono has destroyed, advance booking records of #Pathan and #Jawan at Cinepolis.
For Friday – 90 Tickets!
For Saturday- 42 Tickets!
For Sunday- 43 Tickets!
I am sure, only producers have bought these tickets.🤪😂😁😁😁
— KRK (@kamaalrkhan) October 5, 2023