Tuesday, December 12, 2023
HomeBollywoodसनी के बेटे की फिल्म हुई बर्बाद, 20 करोड़ में बनी मूवी...

सनी के बेटे की फिल्म हुई बर्बाद, 20 करोड़ में बनी मूवी के सिर्फ 90 टिकट बिके— News Online (www.googlecrack.com)

Sunny Deol Son Movie Dono: सनी देओल की हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दर्शकों ने सनी की इस फिल्म को और एक्टर को ढेर सारा प्यार दिया, लेकिन दर्शकों का यही प्यार फिलहाल एक्टर के बेटे को नहीं मिल पा रहा है. हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई सनी देओल के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नज़र आ रही है.

फिल्म का कलेक्शन तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट कर ये दावा किया है ‘दोनों’ बुरी तरह पिट रही है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘सनी देओल के बेटे की फिल्म दोनों बर्बाद हो गई है. शुक्रवार को सिर्फ 90 टिकट बिके हैं, शनिवार को सिर्फ 42 और रविवार को सिर्फ 43. मुझे यकीन है कि ये टिकट्स भी सिर्फ प्रोड्यूसर्स ने ही खरीदे होंगे’.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments