Saturday, December 2, 2023
HomeBollywoodसनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म मचा रही धमाल, 'दोनों' ने...

सनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म मचा रही धमाल, ‘दोनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

Dono Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘दोनों’ से शानदार डेब्यू किया है. इस फिल्म को रिलीज हुए पांच दिए हो गए हैं. भले ही इस फिल्म की रफ्तार शुरुआत में थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. जानते हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन कितने कमाए हैं. 


रिपोर्ट के मुताबिक राजवीर देओल की फिल्म ने आज यानी पांचवें दिन 0.31 लाख कमाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. बता दें कि राजवीर के साथ इस फिल्म से पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने भी डेब्यू किया है. सूरज बड़जात्या के बेटे अवनिश बड़जात्या के डायरेक्शन में बनीं ‘दोनों’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. 

सनी देओल के बेटे राजवीर की फिल्म मचा रही धमाल

राजवीर और पलोमा की फिल्म एक लव स्टोरी है जो बॉक्स ऑफिस पर फैंस को पसंद आ रही है. इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख का कलेक्शन किया था, दोनों फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मॉर्डन डे लव स्टोरी है. जिसमें राजवीर और पलोमा एक शादी में एक-दूसरे से मिलते हैं और प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों के ही पास्ट में दिल टूटे होते हैं. 

वहीं आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को दोनों के साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज भी रिलीज हुई है जिसने 5 दिन में 15.60 करोड़ का बिजनेस किया है. अक्षय के साथ फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम किरदार निभाती नजर आई हैं. 

 

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: नागिन फेम इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, आतंकवादियों ने बच्चों के सामने की बहन और बहनोई की हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments