Sunday, May 28, 2023
HomeBollywoodसपना चौधरी के 'लाड पिया के' गाने ने मचाया बवाल, 515 मिलियन...

सपना चौधरी के ‘लाड पिया के’ गाने ने मचाया बवाल, 515 मिलियन व्यूज के साथ तोड़ डाले रिकार्ड्स— News Online (www.googlecrack.com)

Sapna Choudhary Hit Haryanvi Songs: हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने धमाकेदार गानों के चलते खूब चर्चा बटोरती हैं. उनका कोई भी गाना इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा देता है. सपना चौधरी के डांसिंग वीडियोस यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड करने लगते हैं. सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से पहचाना जाता है. सपना चौधरी आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी हैं. बिग बॉस में कदम रखते ही सपना चौधरी की किस्मत पलट गई थी. 

सपना चौधरी ने अपने फिल्मी सफर में खूब मशक्कत कर दर्शकों का दिल जीता है. इन दिनों सपना चौधरी का साल 2016 में रिलीज हुआ पुराना गाना फिर एक बार वायरल होता नजर आ रहा है. सपना चौधरी इस गाने में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस गाने का टाइटल लाड पिया के रखा गया है. आपने यह गाना यकीनन किसी ना किसी पार्टी में जरूर सुना होगा. सपना के साथ-साथ इस वीडियो में प्रदीप बूरा ने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है. 

इस गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठाकर ने गाया है. इस गाने को आप मोर हरियाणवी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. देखते ही देखते इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने ने 515 मिलियन लोगों का प्यार बटोरा है. 1 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए सपना को बेस्ट बताया है. कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी की खूब तारीफ होती दिख रही है. कोई उन्हें डांसिंग क्वीन बता रहा है, तो कोई उनकी कजरारी आंखों की तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- 

Entertainment News Live: विक्रम ने ऐश्वर्या राय को बताया परफेक्ट और विकी कौशल के भाई को भाभी कटरीना ने किया बर्थडे विश

पलक तिवारी के खर्चों से इतना तंग आ गईं मां श्वेता तिवारी….वीडियो शेयर कर बताई कंगाल होने की वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments