Saturday, June 10, 2023
HomeBollywoodसपना चौधरी को चढ़ा रेड फरारी का चस्का, 'चेतक' ने मचाया इंटरनेट...

सपना चौधरी को चढ़ा रेड फरारी का चस्का, ‘चेतक’ ने मचाया इंटरनेट पर तहलका— News Online (www.googlecrack.com)

Sapna choudhary official video song chetak : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. जहां पहले सपना चौधरी का देसी अंदाज फैंस के दिलों पर राज करता नजर आता था, तो वहीं इन दिनों सपना चौधरी का शहरी अंदाज भी खूब धूम मचाए हुए है. सपना चौधरी ने करियर में लंबे स्ट्रगल के बाद खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. रोजाना इंटरनेट पर सपना चौधरी के हज़ारो गाने वायरल होते नज़र आते हैं.

सपना चौधरी की एक झलक देखने के लिए फैंस दीवाने हुए फिरते हैं. हम जानते हैं कि आप अपने दिन की शुरुआत सबसे पहले सपना चौधरी के गाने से करते हैं तो लीजिए आज हम आपके लिए सपना चौधरी का एक और धमाकेदार गाना लेकर हाजिर हैं. आज हम आपके लिए जो गाना लेकर आए उस गाने का टाइटल चेतक है. वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी के नखरे सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी खूब इठलाती हुई नजर आ रही हैं.

इस गाने को आप सोनोटेक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. इस गाने में सपना चौधरी के हाई फैशन एटीट्यूड की बात ही कुछ और है. रेड फरारी में सवारी करती सपना चौधरी को देख फैंस उनके कायल हो बैठे हैं. देखते ही देखते सपना चौधरी के धमाकेदार गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 2018 में रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 151 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने पर व्यूज और लाइक्स  की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही. इस गाने को राज मावर ने गाया है. 9 लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे अपने प्यार के रंग में रंग डाला है. इस गाने की गूंज हर फिल्मी पार्टी में सुनने को मिलती है.

यह भी पढ़ें:- 

Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका ‘चुप’ का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments