Sunday, June 4, 2023
HomeBollywoodसपना चौधरी ने 'बदली बदली लागे' सॉन्ग पर लगाए ठुमके, गाने ने...

सपना चौधरी ने ‘बदली बदली लागे’ सॉन्ग पर लगाए ठुमके, गाने ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स— News Online (www.googlecrack.com)

Sapna Choudhary Popular Haryanvi Song: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने धमाकेदार वीडियो से हमेशा इंटरनेट पर खलबली मचाती नजर आती हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बीते कुछ सालों में खूब शोहरत हासिल की है. रोजाना इंटरनेट पर सपना चौधरी का कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है. उनके गाने जब तक किसी शादी ब्याह में ना बजे तब तक वह महफ़िल काफी फीकी सी लगती है.

सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों दिल तरसते नजर आते हैं. सपना चौधरी के स्टेज शो की टिकट मिनटों में बिक जाती है. सपना ने छोटे-छोटे स्टेज शो कर अपना गुजारा किया है. परिवार वालों के लिए सपना ने अपने पैशन को अपना रोजगार बना लिया था. सपना ने कड़ी मशक्कत करते हुए, लोगों के हजारों ताने सुनते हुए, अपने हर ख्वाब को पूरा किया है. आज सपना चौधरी देश विदेश में खूब पॉपुलर हैं. रोजाना सपना के हजारों गाने खबरों के बाजार में छाए रहते हैं. 

इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का एक गाना खूब धमाल मचा रहा है. लगातार ट्रेंड हो रही इस वीडियो का टाइटल ‘बदली बदली लागे’ रखा गया है. बेशक ये गाना 4 साल पुराना है, लेकिन आज भी दर्शकों को इसकी धुन अपने इशारों पर नचाती नजर आती है. इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अगर हम यह कहें कि सपना चौधरी का यह गाना उनके टॉप टेन सोंग्स में से एक है, तो वह भी गलत नहीं होगा.

 सपना के इस गाने पर 325 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. सपना चौधरी का यह गाना सोनोटेक पर जाकर सुन सकते हैं. सपना चौधरी के करियर के शुरुआती गाने आपको ज्यादातर इसी चैनल पर सुनने को मिलेंगे. सपना चौधरी के गाने को तरुण और रुचिका ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स बंटू सिंगल ने लिखे हैं. इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही. जल्द ही यह गाना वन मिलियन लाइक्स इकट्ठा कर लेगा.

यह भी पढ़ें:- 

Entertainment News Live: विक्रम ने ऐश्वर्या राय को बताया परफेक्ट और विकी कौशल के भाई को भाभी कटरीना ने किया बर्थडे विश

पलक तिवारी के खर्चों से इतना तंग आ गईं मां श्वेता तिवारी….वीडियो शेयर कर बताई कंगाल होने की वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments