Sunday, May 28, 2023
HomeBollywoodसलमान के बिग बॉस 16 में इस बार कौन-कौन बनेंगे मेहमान? ग्रैंड...

सलमान के बिग बॉस 16 में इस बार कौन-कौन बनेंगे मेहमान? ग्रैंड प्रीमियर में हटेगा चेहरों से परदा— News Online (www.googlecrack.com)

Bigg Boss 16 Live Streaming: सलमान खान का मशहूर और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 16वां सीज़न आज से शुरू हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी शो में नई नई तरकीबें लगाई गई हैं ताकी दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न रहे. कई नामों का एलान पहले ही कर दिया गया है और कई के प्रोमो जारी किए गए हैं, जिन्हें देखकर फैंस उन्हें पहचानने की कोशिशों में लगे हुए हैं. हालांकि शो के ग्रैंड प्रीमियर पर आज सलमान सभी कंटेंस्टेंट की घर में एंट्री करवाएंगे, जिससे लोगों के सामने सभी चेहरों का खुलासा हो जाएगा.

इस बार कौन कौन होगा!

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ग्रैंड प्रीमियर से पहले ज्यादातर कंटेंस्टेट्स का खुलासा हो गया है. लेकिन ऐसा कयास लगाए जा रहे है कि सलमान खान (Salman Khan) शनिवार रात कई ओर नामी हस्तियों के नाम पर बतौर कंटेस्टेंट्स मुहर लगा सकते हैं. मालूम हो कि बिग बॉस 16 में इस बार- साजिद खान, टीना दत्त, अब्दु रोजिक, शालिन भनोट, मान्या सिंह, गौतम विग, निम्रत कौर अहलूवालिया, सौंदर्य शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी, इमली फेम सुंबुल तौकीर खान, गोरी नागोरी, श्रीजिता डे और शिव ठाकुर नजर आ सकते हैं.

कृष्णा अभिषेक का खास शो

कृष्णा अभिषेक विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में ‘बिग बज’ नामक एक खंड की मेजबानी करते नजर आएंगे, जहां बेदखल किए गए प्रतियोगियों के घर से बाहर निकलने के बाद कॉमेडियन और अभिनेता उनसे पूछताछ करेंगे. कृष्णा ने साझा किया, “‘बिग बॉस’ अपने पहले सीजन से ही सबसे पसंदीदा रियलिटी शो रहा है और मैं ‘बिग बज’ की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे क्लास लेने और बेदखल किए गए प्रतियोगियों के साथ मस्ती करने और दर्शकों के साथ अंदर की खबर साझा करने का मौका मिलता है.”

उन्होंने आगे कहा, “घर के अंदर बिग बॉस उनकी क्लास लेंगे और घर के बहार मैं. इस शो के नए प्रारूप के साथ मैं इसे दूसरे स्तर पर ले जाऊंगा. मैं प्रतियोगियों को शो में शामिल होने और जोड़ने के लिए उत्सुक हूं. मेरी मौजूदगी से शो में और मसाला व तड़का लगेगा.” ये शो वूट पर एक्सक्लूसिव तौर पर 9 अक्टूबर से प्रसारित होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments