Friday, December 8, 2023
HomeBollywoodसलमान खान ने कैटरीना को बुलाया चोर, कहा- तुमने मेरा टॉवल डांस...

सलमान खान ने कैटरीना को बुलाया चोर, कहा- तुमने मेरा टॉवल डांस कॉपी किया— News Online (www.googlecrack.com)

Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए है. फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मच रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर 3’ का बोलबाला है. वहीं हाल ही में फिल्म का सक्सेस इवेंट रखा गया, जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले इमरान हाशमी ने भी शिरकत की. 

सलमान खान ने कैटरीना कैफ के टॉवल सीन को लेकर कही ऐसी बात
वहीं इस इवेंट के बाद कैटरीना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा, जहां वह अपने फैंस के सवालों का जवाब देती हुईं नजर आईं.इस दौरान सलमान खान ने भी कैटरीना ने एक मजेदार सावल पूछा. भाईजान लिखते हैं कि ‘जीने के हैं चार दिन में मैंने टॉवल यूज किया आपने भी टाइगर 3 टॉवल का इस्तेमाल किया.. ये क्या कॉपी कैट चल रहा है?’

एक्ट्रेस ने जवाब देकर भाईजान की बोलती कर दी बंद
वहीं कैटरीना कैफ भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने सलमान खान ने इस सवाल का ऐसी जवाब दिया कि भाईजनाक की बोलती ही बंद हो गई. उन्होंने रिप्लाई में लिखा कि ‘आपने टॉवल यूज किया मैंने टॉवल पेहना है.’ बता दें कि फैंस को कैटरीना का टॉवल वाला एक्शन सीन खूब पसंद आ रहा है. थिएटर्स में इस सीन पर जमकर सीटियां बज रही हैं.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘टाइगर 3’ पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ने लगभग 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. काफी कम दिनों में सलमान की फिल्म ने दुनिायाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 322 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं रत में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने लगभग 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है 

ये भी पढ़ें: Isha Ambani Twins 1st Birthday: ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के लिए नाना-नानी ने रखी बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा मेला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments