Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywood'सस्ता आयरन मैन...' प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक देखकर भड़के लोग,...

‘सस्ता आयरन मैन…’ प्रोजेक्ट के से प्रभास का लुक देखकर भड़के लोग, ट्रोल हो रहे हैं एक्टर— News Online (www.googlecrack.com)

Prabhas Trolled: पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं. लोगों को उनकी एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट हुई है और बुधवार को प्रभास का प्रोजेक्ट के से लुक सामने आ गया है. प्रभास का लुक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उनके लुक की तुलना आयरनमैन से की जा रही है. 

प्रोजेक्ट के में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर आने वाले हैं. कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था और अब प्रभास का आ गया है. जहां प्रभास के फैंस उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं उन्हें कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं.

प्रभास हुए ट्रोल
ट्विटर पर प्रभास के प्रोजेक्ट के लुक का खूब मजाक उड़ा रहे  हैं. एक यूजर ने लिखा- राइट में प्रोजेक्ट के से रेबल स्टार प्रभास हैं और लेफ्ट में आयरनमैन से रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- इन दोनों तस्वीरों में क्या अंतर है. हम कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो पहले नहीं देखा हो. प्रभास सस्ता आयरनमैन है.

प्रभास ने शेयर किया था पोस्टर
प्रभास ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के का पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था-हीरो उठता है. अब से, खेल बदल जाता है. ये प्रोजेक्ट के से रेबल स्टार प्रभास है. पहली झलक भारत में 21 जुलाई को दिखाई जाएगी.

बता दें प्रभास और दीपिका कमल हासन के साथ यूएस में हैं. वह ऑफिशियली फिल्म का टाटइल, ट्रेलर और रिलीज डेट की जानकारी देंगे. रिपोर्ट्स की माने तो ये पहली बार होगा कि कोई इंडियन फिल्म कॉमिक कॉन में डेब्यू करेगी.

ये भी पढ़ें: Rohit Roy की बेटी कियारा को ऑफर हुई थी जोया अख्तर की द आर्चीज, मगर इस कारण से कर दिया था रिजेक्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments