Sunday, June 4, 2023
HomeBollywoodसोनाक्षी सिन्हा को बड़ी राहत, एक्ट्रेस के हक में आया 29 लाख...

सोनाक्षी सिन्हा को बड़ी राहत, एक्ट्रेस के हक में आया 29 लाख विदेशी कर क्रेडिट विवाद का फैसला— News Online (www.googlecrack.com)

Sonakshi Sinha IT Case: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (Income-Tax Appellate tribunal) की मुंबई पीठ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को बड़ी राहत देते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया है. ब्रिटेन (UK) में दिए गए टैक्स मामले में पीठ ने एक्ट्रेस द्वारा किए गए 29 लाख रुपये के विदेशी कर क्रेडिट(Foreign Tax Credit) दावे को बरकरार रखा है.

मामला जब सामने आया जब एक कर अधिकारी ने निर्धारित समय के बाद फॉर्म स्वीकार करने से इंकार कर दिया था. रिपोर्टों के अनुसार, आईटी अधिनियम कहता है कि भारत में एक करदाता दूसरे देश में भुगतान किए गए करों के लिए विदेशों में अर्जित कमाई या पेशेवर आय या विदेशी संपत्ति के लिए क्रेडिट प्राप्त कर सकता है. रिपोर्टों के अनुसार, इसका उद्देश्य डबल टैक्सेशन को रोकना है.

क्या है मामला

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशल ईयर 2017-18 के लिए सोनाक्षी सिन्हा के टैक्स रिटर्न को सीमित जांच के लिए चुना गया था ताकि उनके द्वारा दावा किए गए क्रेडिट की शुद्धता और पात्रता का निर्धारण किया जा सके. कर अधिकारी ने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने 22 सितंबर, 2018 को अपना रिटर्न दाखिल किया था, लेकिन 20 जनवरी, 2020 को क्रेडिट का दावा करने के लिए फॉर्म 67 दाखिल किया, जो कर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को या उससे पहले फॉर्म दाखिल करने के नियम के खिलाफ जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, देरी के कारण सिन्हा को क्रेडिट क्लेम से वंचित कर दिया गया और मामला आईटीएटी तक पहुंचा.

सीबीडीटी ने किया संशोधन

पिछले महीने, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने इस नियम में संशोधन किया, जिससे लोगों को प्रासंगिक मूल्यांकन वर्ष के अंत में या उससे पहले क्रेडिट फॉर्म दाखिल करने की अनुमति मिली. ईवाई-इंडिया में पीपल एडवाइजरी सर्विसेज के पार्टनर पुनीत गुप्ता ने कहा, “यह विस्तार चालू वित्त वर्ष 2022-23 और उसके बाद के विदेशी टैक्स क्रेडिट दावों पर लागू होगा.”

गुप्ता के अनुसार, आईटीएटी निर्णय समान मुकदमेबाजी में शामिल करदाताओं की मदद करेगा. सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, ट्रिब्यूनल ने एक अन्य व्यक्ति अनुज भगवती को भी अमेरिका में भुगतान किए गए करों के लिए 14. 22 लाख रुपये के विदेशी टैक्स क्रेडिट दावे का आदेश दिया. इसके बाद, आईटीएटी ने सोनाक्षी सिन्हा की इस दलील से सहमति जताई कि फॉर्म एक प्रक्रियात्मक आवश्यकता है और इसकी आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें

Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत

Aishwarya Rai को लेकर बेहद पजेसिव हो गए थे सलमान, एक्ट्रेस के फ़्लैट के बाहर आधी रात को किया था हंगामा!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments