Saturday, December 2, 2023
HomeBollywood17 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, 18 की होते ही मिली...

17 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, 18 की होते ही मिली फिल्म, जानें जूही चावला से जुड़े कुछ किस्से— News Online (www.googlecrack.com)

Juhi Chawla 56th Birthday: जूही चावला आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज 56 साल की हो गई हैं. जूही ने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था और 18 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. एक्ट्रेस आज भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन अपने करियर में वे करीब 80 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें से कई हिट तो कई फ्लॉप रहीं.

जूही चावला ने 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, हालांकि उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, सनी देओल, अनुपम खेर, धर्मेंद्र और अमरीश पुरी दिखाई दिए थे. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद जूही ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन बहुत जल्ह ही बॉलीवुड में कमबैक कर लिया.


इस फिल्म से जूही को मिला बड़ा ब्रेक
फिल्मों में आने से पहले जूही चावला मॉडलिंग किया करती थीं. उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं. यहां उन्होंने ‘तुम मेरे हो’, ‘दौलत की जंग’, ‘डर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राम जाने’ और ‘दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान बनाई. लेकिन जूही को असल फेम फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिला. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए. 

मां-बाप और भाई को खो चुकी हैं एक्ट्रेस
जूही को जहां करियर बनाने में वक्त लगा तो वहीं उनकी उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उलझी रही है. 1998 में जब जूही फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान उनकी मां का निधन हो गया और कुछ समय बाद पिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. 2010 में उनके भाई को ब्रेन स्ट्रोक हुआ और वे भी कोमा चले गए और 4 साल बाद वे भी दुनिया से चले गए.

छोटी-सी फैमिली में खुश हैं जूही चावला
जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी.जूही और जय को दो बच्चे, बेटी जान्हवी और बेटे अर्जुन हैं. आज जूही भले ही स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda सगं सेलिब्रेट की दिवाली! तस्वीरों ने खोल दिया रिलेशनशिप का राज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments