Monday, May 29, 2023
HomeBollywood200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र', दूसरे रविवार...

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’, दूसरे रविवार किया इतना बिजनेस— News Online (www.googlecrack.com)

Brahmastra Box Office Collection Day 10: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं मगर इतनी कमाई की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. दूसरे रविवार को फिल्म के कलेक्शन में 15 प्रतिशत तक उछाल आया है. अब फिल्म के 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार किया जा रहा है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र को मिक्स रिव्यू मिले हैं. अब फिल्म का दसवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. 

ब्रह्मास्त्र का दूसरे हफ्ते में भी ट्रेंड छाया हुआ है. इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. आइए आपको ब्रह्मास्त्र के दसवें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने दसवें दिन करीब 16.25- 17.25 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन करीब 209-210 करोड़ का हो गया है. ब्रह्मास्त्र का ट्रेंड देखा जाए तो ये तीसरे हफ्ते में 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

आलिया भट्ट की तीनों रहीं हिट
साल 2022 आलिया भट्ट के लिए लकी रहा है. इस साल उनकी तीन फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई हैं और ये तीनों फिल्में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं. आलिया की आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी और अब ब्रह्मास्त्र तीनों ही फिल्में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस की हैं.

ब्रह्मास्त्र की बात करें पहले पार्ट के हिट होने के बाद अयान मुखर्जी ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. ब्रह्मास्त्र- पार्ट टू देव साल 2025 में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. इस फिल्म में देव की कहानी दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: इत्तेफाक से मिली थी Salman Khan को उनकी पहली फिल्म, एक्टर चाहते थे कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाए!

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं वनमाला, फिल्म में देख पिता ने थिएटर के पर्दे पर चला दी थी गोली!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments