Saturday, September 23, 2023
HomeBollywoodOMG की शूटिंग के समय अक्षय कुमार ने छोड़ दिया था नॉन...

OMG की शूटिंग के समय अक्षय कुमार ने छोड़ दिया था नॉन वेज खाना, इस शख्स के कहने पर एक्टर ने उठाय— News Online (www.googlecrack.com)

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि OMG में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाना उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इसमें उनके साथ परेश रावल थे. OMG 2 जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम हैं.

OMG साइन करने के बाद अक्षय ने छोड़ दिया था नॉन वेज

अक्षय की OMG से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. कहा जाता है कि यह फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की मम्मी ने उन्हें नॉन वेज खाने से मना कर दिया था क्योंकि वह भगवान कृष्ण को बहुत मानती थीं. पोर्टल के मुताबिक, उनकी मम्मी भगवान श्रीकृष्ण की भक्त थीं. उन्हें लगता है कि अक्षय को भगवान श्रीकृष्ण के सिखाए रास्ते पर चलना चाहिए, जिसमें शाकाहरी खाने पर जोर दिया गया है.

अक्षय ने मानी अपनी मम्मी की बात

उनकी मां अक्सर उनके बॉलीवुड के मसलों से दूर रहती हैं, लेकिन जब अक्षय ने उन्हें फिल्म और अपने कैरेक्टर के बारे में बताया तो उन्होंने अक्षय से कहा कि अब आपको सिर्फ शाकाहारी खान ही खाना चाहिए. अक्षय अपनी मां को बहुत मानते थे इसलिए उन्होंने खुशी-खुशी उनकी बात मान ली.

शूटिंग खत्म होने तक अक्षय ने नहीं खाया नॉन वेज

अक्षय की मम्मी ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक उन्हें शाकाहारी खाना खाने के लिए कहा था. अक्षय ने अपनी मम्मी की बातों को गंभीरता से लिया और उनकी बात का पालन किया.

 


OMG 2 का टीजर

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम स्टारर OMG 2 का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें: –

Tun Tun Birth Anniversary: सिंगर बनने के लिए 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, ऐसे बनी थीं बॉलीवुड की पहली कॉमेडियन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments