Tuesday, September 19, 2023
HomeBollywoodOMG 2 रिलीज होते ही पंकज त्रिपाठी ने धर्म को लेकर दिया...

OMG 2 रिलीज होते ही पंकज त्रिपाठी ने धर्म को लेकर दिया ये बयान, ‘ये कोई प्रैक्टिस की चीज़ नहीं’— News Online (www.googlecrack.com)

Pankaj Tripathi On His Believe In God: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी थी जिसके बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से कथित तौर पर 27 कट्स के बाद फिल्म को रिलीज किए जाने की इजाजत मिल गई. अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसी बीच फिल्म में अहम किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज से बात की और भगवान में अपनी आस्था को लेकर अपनी राय दी.

इस सवाल पर कि क्या कभी ऐसा हुआ है जब उन्होंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया हो, पंकज त्रिपाठी ने जवाब दिया कि ऐसा हमेशा होता है. उन्होंने कहा, ‘जो हमसे नहीं होता वो हम भगवान पर छोड़ देते हैं. कोई देखे न देखे वो तो देख रहा है.’ बता दें कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ में पंकज कांति का किरदार निभा रहे हैं जो भगवान का भक्त है और उसे अपनी भक्ति पर विश्वास है.

‘धर्म सिर्फ आस्था और प्रैक्टिस की चीज नहीं है’
एबीपी न्यूज से बात करते हुए पंकज ने आस्था को लेकर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, ‘कर्म करो, यह कर्म प्रधान दुनिया है. आस्था और विश्वास पर ही दुनिया चल रही है. मेरा मानना है कि ईमानदारी से अपना काम कर लिया तो फल मिल ही जाएगा. विश्वास की बड़ी भूमिका है. हमें लगता है हमारा बुरा वक्त चल रहा है, लेकिन वक्त के साथ वह ठीक हो जाता है. पंकज ने आगे कहा कि धर्म सिर्फ आस्था और प्रैक्टिस की चीज नहीं है. यहां आचरण भी अहम है और मैं आचरण में यकीन रखता हूं.’

सेक्स एजुकेशन पर फोकस करती है ओएमजी 2
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ एक शिव भक्त कांति की कहानी है जिसके बेटे को स्कूल से निकाल दिया जाता है. उसपर खराब कैरेक्टर होने का आरोप लगाया जाता है. फिल्म बच्चों में सेक्स एजुकेशन की इंपोर्टेंस पर फोकस करती है.

ये भी पढ़ें: ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्टर Ayushmann Khurrana क्यों अपनी पहली गर्लफ्रेंड को लड़की बनकर करते थे फोन? एक्टर ने किया हैरान करने वाला खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments