Sunday, December 10, 2023
HomeBollywoodOTT पर इन Documentries को नहीं देखा तो होगा पछतावा, दिल दहलाए...

OTT पर इन Documentries को नहीं देखा तो होगा पछतावा, दिल दहलाए देंगी कहानियां— News Online (www.googlecrack.com)

Popular Documentries on OTT: ओटीटी के जमाने में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए एक से बढ़कर एक कहानियां हैं. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हेती हैं. लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी डॉक्यूमेंट्रीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको क्राइम थ्रिलर सस्पेंस … ये सबकुछ मिलेगा. सच्ची घटनाओं पर आधारित इन डॉक्यूमेंट्रीज को देख आपका दिल दहल जाएगा. ये सारी डॉक्यूमेंट्रीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएंगी

हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ
इस डॉक्यूमेंट्री को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह कहानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की है, जहां एक ही घर में 11 सदस्यों की मौत की जांच होती है.

इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली
इसकी कहानी चंद्रकांत झा नाम के एक सीरियल किलर पर आधारित है. यह कहानी है साल 2006-7 की जब इस शख्स ने कई लोगों की जानें ली थीं. इतना ही नहीं, चंद्रकांत झा ने तिहाड़ दल के बाहर भी तीन लोगों की सिर काटकर हत्या की थी और उसे जेल के बाहर थोड़ दिया था.

इंडियन प्रीडेटर- मर्डर इन ए कोर्ट रूम
यह डॉक्यूमेंट्री में अक्कू यादव की कहानी दिखाई गई है, जिसने 40 से ज्यादा मदिलाओं का रेप किया था 

मुंबई माफिया पुलिस बनाम अंडरवर्ल्ड
यह एक मस्ट वॉच डॉक्यूमेंट्री है. इसे बेहतरीन तरीके से बनाया गया है, जहां 90 के दशक की कहानी दिखाई गई है. इसमें बताया गया है कि कैसे उस दौर में पूरे मुंबई पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा हुआ करता था. फिर बात चाहे बॉलीवुड सितारों की करें या एक सामान्य दुकान की, हर तरफ माफियों का राज था. पुलिस भी इन माफियों से डरती थीं. वहीं इनमें सबसे बड़ा नाम दाउद इब्राहिम का था. 

द हंट फॉर वीरप्पन
ये नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग डॉक्यूमेंट्री है. इसमें वीरप्पन को पकड़ने की कहानी दिखाई गई है. यह डॉक्यूमेंट्री  इसी साल 4 अगस्त को रिलीज हुई है. इसमें 4 एपिसोड हैं. 

ये भी पढ़ें: Penchan Kaun? गरीबी में गुजरा बचपन, 500 रुपये की सैलरी से चलाया काम, आज 300 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, घर-घर में सबके दिलों पर करता है राज, क्या पहचानते हैं आप?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments