Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodThe Kashmir Files Unreported का ट्रेलर रिलीज़, रुला देगी एक-एक कश्मीरी पंडित...

The Kashmir Files Unreported का ट्रेलर रिलीज़, रुला देगी एक-एक कश्मीरी पंडित की कहानी— News Online (www.googlecrack.com)

The Kashmir Files Unreported Trailer: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का एक और वर्जन ‘द कश्मीर फाइल्स अन रिपोर्टेड’ (The Kashmir Files Unreported) जल्द रिलीज़ होने वाला है. इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है जिसमें कश्मीरी पंडित अपनी आप बीती सुनाते नजर आ रहे हैं अपना दर्द बयां करते दिख रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी. उस वक्त इस फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था.  विवादों के बीच विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया था कि वो इसका अनरिपोर्टेड वर्जन भी लाएंगे. अब फिल्म का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है.

दर्द बयां कर रहा ट्रेलर
ये एक डॉक्यूमेंट्री नुमा फिल्म है जिसके ट्रेलर की शुरुआत ही लोगों की बाइट के साथ होती है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन दिनों कश्मीर में किस तरह ‘हम क्या चाहते हैं आजादी’ के नारे लगा करते थे. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि उन्हें डर लगता था. वहीं एक अन्या महिला बता रही हैं कि ‘घरों के बाहर लैटेर्स लगते थे कि आपके घर में इसको मारा जाएगा…’. ट्रेलर में जिस कश्मीरी पंडित जिस तरह अपना दर्द और आप बीती बयां कर रहे हैं वो सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. देखें. 

आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज़ हुए भले ही एक साल बीत गया, लेकिन फिल्म की चर्चा अब तक होती है. हालांकि एक लोगों का एक धड़ा ऐसा भी जो इस फिल्म को बिल्कुल नापसंद करते हैं और उन्होंने इसे एक प्रोपोगेंडा फिल्म बताया था जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल थे. इसके लिए विवेक अग्निहोत्री को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन हर ट्रोलिंग का जवाब दिया था. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी ने लीड रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar ने Saira Banu को बारिश में इस तरह किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने रोमांटिक पल किए याद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments