Wednesday, September 20, 2023
HomeBollywoodWatch: शिल्पा शेट्टी के सोने के बाद शमिता के साथ पार्टी करने...

Watch: शिल्पा शेट्टी के सोने के बाद शमिता के साथ पार्टी करने जाते थे राज कुंद्रा— News Online (www.googlecrack.com)

Raj Kundra Viral Video: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पिछले साल पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था. इसके बाद राज कुंद्रा मीडिया से दूर हो गए और हर जगह मास्क पहने नजर आने लगे. अब हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के सो जाने के बाद साली शमिता शेट्टी के साथ पार्टी करने की बात की थी. जिसके बाद ये खासा वायरल हो रहा है.

शिल्पा के सोने पर कहां जाते थे राज कुंद्रा?
फिलहाल राज कुंद्रा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो द कपिल शर्मा शो में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 2016 का है. इस शो में राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी और साली शमिता शेट्टी के साथ पहुंचे थे. इस शो में राज कुंद्रा ने कहा था कि शिल्पा शेट्टी से शादी के बाद उन्हें बहुत फायदा हुआ. उन्होंने कहा शिल्पा 9 बजे सो जाती थीं और जब उन्हें पार्टी करने का मन होता था तो वो अपनी साली शमिता शेट्टी को बुला लेते थे.

राज कुंद्रा ने कहा था, ‘मेरा बहुत फ़ायदा हुआ है. जब इनसे शादी की तो ये बड़ी घरेलू थीं. 9 बजे के बाद सो जाना, कहीं बाहर नहीं जाना. तो कभी-कभी मुझे पार्टी करने का मन होता है. तो मैं फोन करता था साली को, ‘शुक्रवार की रात चलो पार्टी करते हैं.’ साली बोलती थी चलो कभी मना नहीं करती थीं. मुझे पार्टी करनी होती है तो साली को याद करता हूं. जब घर पर किताब पढ़ना होता है या कपिल शर्मा का शो देखना होता है तो मैडम के साथ. तो मेरे पास टू-इन वन है. तभी मैं इसकी (शमिता) की शादी के लिए ज्यादा पुश नहीं कर रहा.’


नेटिजन्स कर रहे ट्रोल
राज कुंद्रा के इस वीडियो पर अब नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘इसीलिए आज मास्क लगाकर घूमना पड़ रहा है, कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे.’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘इस एपिसोड के बाद ये मुंह दिखाने लायक नहीं रहा, मास्क ही पहने घूम रहा है ये..’. वहीं कई लोगों से राज कुंद्रा को नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: एंटरटेनिंग है करण जौहर की ये फिल्म, रणवीर सिंह हैं फिल्म की जान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments