Monday, September 18, 2023
HomeSportsअश्विन को है डब्लूटीसी फाइनल नहीं खेलने का मलाल, बोले- मौका मिलता...

अश्विन को है डब्लूटीसी फाइनल नहीं खेलने का मलाल, बोले- मौका मिलता तो…— News Online (www.googlecrack.com)

IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत है. भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय अश्विन के नाम जाता है. अश्विन ने पहली पारी में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज को 150 रन पर समेट दिया. हालांकि पहले दिन के बाद अश्विन ने डब्लूटीसी फाइनल में नहीं खेल पाने का दर्द बयां किया है.

अश्विन को डब्लूटीसी फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था. अश्विन ने कहा कि टीम की ओर से जो बात कही गई उसे मानने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. अश्विन ने हालांकि यह दावा भी किया कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह मैच की तस्वीर बदल सकते थे.

अश्विन का कहना है कि डब्लूटीसी फाइनल उनके कैरियर का सबसे बड़ा प्वाइंट हो सकता था. अश्विन ने कहा, ”डब्लूटीसी फाइनल को जीतना मेरे कैरियर का सबसे बड़ा प्वाइंट होता. मैं ऐसा होने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता था. लेकिन मुझे मौका नहीं मिला. हम पहले दिन ही बहुत पीछे रह गए.”

भारत की शानदार शुरुआत

अश्विन का मानना है कि अच्छा प्रदर्शन करके ही आप ऐसे दर्द से बाहर निकल सकते हो. अश्विन ने कहा, ”क्या हुआ उस पर बात करने से कोई अंतर पैदा नहीं होने वाला है. वहां पर अटके नहीं रहना चाहिए. फील्ड पर बेहतर प्रदर्शन करके ही आप आगे बढ़ सकते हो.”

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है. इस फैसले का असर पहले दिन ही देखने को मिला. पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. अश्विन ने पांच विकेट झटके, जबकि जडेजा भी तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. पहले दिन के खेल का अंत होने तक वेस्टइंडीज के 150 रन के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments