Saturday, September 23, 2023
HomeSportsऐतिहासिक होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज़ का दूसरा टेस्ट, जानें क्यों खास होगा...

ऐतिहासिक होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज़ का दूसरा टेस्ट, जानें क्यों खास होगा मुकाबला?— News Online (www.googlecrack.com)

India vs West Indies 2nd Test In Trinidad: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए भारत और वेस्टइडीज़ की टीमें 100वें टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. अब तक दोनों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज़ का पलड़ा भारी रहा है. 

दोनों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज़ ने 30 और इंडिया ने 23 मुकाबले जीते हैं, जबकि 46 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इससे पहले दोनों के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि 100वें मुकाबले कौन सी टीम बाज़ी मारती है. वैसे मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. 

कब खेला गया था दोनों के बीच पहला मैच?

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट 1948 में 10 से 14 नवंबर के बीच खेला गया. दोनों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली में खेला गया था. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लाला अमरनाथ इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. दोनों के बीच चौथे टेस्ट का पहली बार निर्णय निकला था, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने एक पारी और 193 रनों से जीत दर्ज की थी. यह मैच चेन्नई में खेला गया था. 

विराट कोहली के लिए होगा 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच 

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला 100वां टेस्ट भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली के करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा. इस मैच के ज़रिए 10वे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 

भारत का टेस्ट स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएस भरत, अक्षर पटेल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार. 

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज़ का टेस्ट स्क्वाड 

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तगेनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन.

 

ये भी पढ़ें…

FIFA Women’s World Cup Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें विमेंस फीफा वर्ल्ड कप मैच भारत में, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments