Saturday, June 3, 2023
HomeSportsऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने...

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात— News Online (www.googlecrack.com)

Pat Cummins on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का कहना है कि आगामी टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे. रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही. कमिंस ने  इस दौरान टीम डेविड (Tim David) के डेब्यू और भारतीय पिचों को लेकर भी विस्तार से बातचीत की.

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में पैट कमिंस ने कहा, ‘मैंने एशिया कप तो नहीं देखा लेकिन पता है कि विराट ने शतक बनाया है. वह एक क्लास प्लेयर हैं. उन्हें किसी न किसी वक्त पर फॉर्म में आना ही था. वह अगले हफ्ते हमारे लिए चुनौती बनेंगे.’

टिम डेविड के डेब्यू पर क्या बोले पैट कमिंस?
टिम डेविड पर पैट कमिंस ने कहा, ‘यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि टिम डेविड को टीम में शामिल किया गया है. अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उम्मीद है कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे, जैसा कि वह दुनियाभर की घरेलू लीग में करते आ रहे हैं. मुझे लगता है कि वह एक्स-फैक्टर साबित होंगे.’

भारतीय पिचों पर क्या बोले पैट कमिंस?
कमिंस कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत में ज्यादातर मैचों में अलग-अलग पेस होती है. यहां की बाउंड्री थोड़ी छोटी होती है. मुझे लगता है आपको जल्द ही यहां के माहौल में ढलने की जरूरत होती है. कभी आपको धीमी विकेट मिलती है तब कटर और दूसरी तरह की गेंदें एक बॉलर के लिए अहम हो जाती हैं. वैसे हमारी टीम में सभी खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है.’

यह भी पढ़ें…

Ramiz Raja: भारतीय पत्रकार पर भड़कने वाले मामले पर PCB चीफ ने दी सफाई, बोले- ‘उनका सवाल ही उकसाने वाला था’

Substitution Rule in Cricket: फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट, घरेलू T20 में BCCI करेगा प्रयोग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments