Saturday, December 2, 2023
HomeSports'दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एकतरफा समर्थन होगा', फाइनल से पहले...

‘दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में एकतरफा समर्थन होगा’, फाइनल से पहले पैट कमिंस को हुई टेंशन— News Online (www.googlecrack.com)

IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार का वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइल मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया तो वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा.

सबसे बड़े स्टेडियम में फाइनल खेलने पर कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

अहमदाबाद का यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. लिहाजा, जाहिर तौर पर इस स्टेडियम में भारतीय दर्शकों का संख्या, ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के मुकाबले में काफी ज्यादा होगी. भारतीय दर्शक दुनिया भर के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को बड़ी मात्रा में समर्थन करने पहुंचते हैं, जिससे मैदान पर खेलने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी हौसला बढ़ता है. ऐसे में इस बार का वर्ल्ड कप फाइनल भारत में खेला जा रहा है, जिसमें भारत ही फाइनल मैच में अपने पुराने कट्टर प्रतिद्वंधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, और यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इतना तो साफ है कि सवा लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान में एक लाख से ज्यादा दर्शक भारतीय टीम को सपोर्ट करेंगे, जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को एक अतिरिक्त टेंशन जरूर होगी, और ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अपनी इसी चिंता का जिक्र किया.

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि, “हमने से कुछ ही खिलाड़ियों ने पहले भी फाइनल मैच खेला है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला है. यह फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. वह निश्चित तौर पर भरा हुआ होगा, और ज्यादातर सपोर्ट एकतरफा होगा. हमें इसका खुशी से आलिंगन करना चाहिए.” कमिंस ने आगे कहा कि, “यह काफी खास होने वाला है. 2015 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेरे लिए काफी खास पल था, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा यहां भारत में वर्ल्ड कप फाइनल खेलूंगा.” 

यह भी पढ़ें: हार्दिक को चोट न लगती तो क्या टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाती? अब ट्रॉफी तक पहुंचाएगी शमी एक्सप्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments