<p>मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. मोहाली के इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का बड़ा लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के ओर से कैमरूम ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उनके अलावा मैच के अंत में मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.</p>