IND vs AUS Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह आखिरी मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबर हैं, ऐसे में हैदराबाद में होने वाले इस मुकाबले के नतीजे से ही सीरीज का विजेता घोषित होगा.
इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने गंवा दिया था. मोहाली में भारतीय टीम 208 रन के विशाल स्कोर को भी नहीं बचा पाई थी. हालांकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. सीरीज का यह दूसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था, जिसमें केवल 8-8 ओवर का मैच हुआ था. भारत ने यहां आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
हेड टू हेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 10 मैच आए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.
पिच का मिजाज: हैदराबाद में पिछले तीन सालों से कोई टी20 मुकाबला नहीं हुआ है. हालांकि इससे पहले हुए टी20 मैचों में यहां अच्छे रन बने हैं. इस बार भी यहां खूब रन बनने के आसार हैं. पिच पर घास न के बराबर है ऐसे में गेंदबाजों को यहां रन रोक पाना मुश्किल हो सकता है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग-11: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नाथन एलिस.
यह भी पढ़ें…
Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू