Friday, December 8, 2023
HomeSportsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कब और कहां...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?— News Online (www.googlecrack.com)

WC 2023 Final Live Telecast: भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए एंट्री कर ली है. गुरुवार (16 नवंबर) रात ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात देने के बाद कंगारू टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया ने बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड को पटखनी देकर चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया था. अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया ही टकराएंगे. इससे पहले साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भी यह दोनों टकराए थे. तब ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था.

कब खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को खेला जाएगा. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे मैच की पहली गेंद फेकी जाएगी.

कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल?
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की ही तरह भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मुकाबले लाइव देखे जा सकेंगे. बता दें कि डिजनी+हॉट स्टार एप पर आप यह मैच फ्री में देख सकते हैं. यानी इसके लिए कोई सब्स्क्रिप्शन चार्ज देने की जरूरत नहीं है.

जबरदस्त लय में है दोनों टीमें दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वक्त शानदार लय में है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार आठ मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है. दोनों टीमों की हालिया फॉर्म देखते हुए साफ है कि फाइनल मुकाबला कड़ी टक्कर का होने वाला है.

यह भी पढ़ें…

AUS vs SA: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली रोमांचक हार, मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने बताया दिल का हाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments