Wednesday, June 7, 2023
HomeSportsभारत की हार पर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- रोहित शर्मा के...

भारत की हार पर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- रोहित शर्मा के लिए दुख महसूस कर सकता हूं, लेकिन…— News Online (www.googlecrack.com)

Ajay Jadeja On Rohit Sharma: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3T20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा. भारत के लिए हार्दिक पांड्या के अलावा सुर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. बहरहाल, भारतीय टीम के 208 रनों का बचाव नहीं कर पाने के बाद गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

‘प्वॉइंट पर बात करना आसान नहीं’

भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के 8 ओवर में 101 रन बने. हालांकि, अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से जरूर प्रभावित किया. बाकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. अब भारत की इस हार पर पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मैच क्यों हारी, इसके लिए शायद कोई एक प्वॉइंट पर बात करना आसान नहीं है. हालांकि, उन्होंने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच में भारतीय टीम आगे है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अक्षर पटेल की गेंद पर ज्यादा रिस्क नहीं लिया, जबकि बाकी गेंदबाजों के सामने आसानी से रन बनाए.

‘रोहित शर्मा के लिए दुख महसूस कर सकता हूं’

अजय जडेजा ने कहा कि मैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए दुख महसूस कर सकता हूं, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया वह सही था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास हर चीज का जवाब था. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपने प्लान पर बनी रही. हालांकि, भारतीय टीम को विकट जरूर मिली, लेकिन बाद में शायद प्लान काम नहीं आया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पता लगाना वाकई मुश्किल है कि हम कहां चूक गए क्योंकि उस पूरी पारी के दौरान हमने काफी गलतियां की.

ये भी पढ़ें-

Chris Gayle Birthday Special: T20 क्रिकेट किंग हैं क्रिस गेल, जानिए कैसे पड़ा ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम

Ravi Bishnoi: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- रवि बिश्नोई में तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत, लेकिन…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments