Saturday, December 9, 2023
HomeSportsभारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से दी शिकस्त, अय्यर-राहुल के शतक के...

भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से दी शिकस्त, अय्यर-राहुल के शतक के बाद गेंदबाज़ों का कमाल— News Online (www.googlecrack.com)

IND vs NED Full Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए लगातार 9वीं जीत अपने नाम की. टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से शिकस्त दी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाए. टीम के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 102 रन बनाए. इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली और कप्तान रोहित के बल्ले से अर्धशतक निकले थे. 

411 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अच्छी शुरुआत करने से रोकते हुए दूसरे ओवर में वेस्ले बर्रेसी (04) को चलता किया. हालांकि इसके बाद कॉलिन एकरमैन और मैक्स ओडाउड ने पारी संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की, जिसे कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में कॉलिन एकरमैन को आउट कर तोड़ा. एकरमैन 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. फिर 16वें ओवर में मैक्स ओडाउड को 30 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

इसके बाद 25वें ओवर में विराट कोहली ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन की राह दिखाई, जो 17 रन पर आउट हुए. फिर 32वें ओवर जसप्रीत बुमराह ने अपनी खूबसूरत यॉर्कर से बास डी लीडे (12) को बोल्ड किया. इस तरह नीदरलैंड्स ने 5 विकेट गंवाए. फिर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को सिराज ने बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई. एंगेलब्रेक्ट ने आउट 4 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. 

फिर 43वें ओवर में लोनगा वैन बीक 16 रनों पर कुलदीप यादव के, रूलोफ वैन डेर मर्वे 44वें ओवर में 16 रन पर जडेजा के, 47वें ओवर में आर्यन दत्त 05 रनों पर जसप्रीत बुमराह के और तेजा निडामानुरु 48 वें ओवर में 54 रनों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शिकार बने. निडामानुरु की पारी में 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे.  

ऐसी रही भारत की गेंदबाज़ी

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुदलीद यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा लंबे वक़्त गेंदबाज़ी कराते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी 1-1 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें…

Watch: विराट कोहली के विकेट लेते ही खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, वायरल हो रहा रिएक्शन का वीडियो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments