Monday, December 11, 2023
HomeSports‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता...’, फाइनल में भारत की हार के...

‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता…’, फाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन— News Online (www.googlecrack.com)

IND vs AUS Final Viral Memes: एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल और सपना टूट गया, जब भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 6 विकेट से गंवा दिया. इस हार के बाद तमाम भारतीय फैंस ने वायरल मीम्स के साथ अपना दुख ज़ाहिर किया. भारतीय फैंस पूरी उम्मीद के साथ मुकाबला देख रहे थे कि टीम इंडिया एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना तोड़ दिया. 

भारत की हार बाद फैंस सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स के साथ टूट पड़े. सभी ने अलग-अलग रिएक्शन साझा किए. वायरल मीम्स में फैंस का दुख साफतौर पर दिखाई दिया. मीम्स के ज़रिए फैंस ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया. एक यूज़र ने श्रेयस अय्यर को लेकर लिखा, “पैट कमिंस ने टूर्नामेंट की बेस्ट गेंद श्रेयस अय्यर के लिए बचा कर रखी थी. इसी तरह से तमाम यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए. देखें…

6 विकेट हारी टीम इंडिया

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए केएल राहुल ने 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमे सिर्फ 1 चौका शामिल रहा. हालांकि उनकी ये पारी काफी धीमी रही. राहुल ने इस पारी में 107 गेंदों की मदद ली. इसके अलावा विराट कोहली ने 4 चौके लगाकर 54 रन स्कोर किए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 4 चौके लगाकर 58 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023 Final: अपनी ताकत को बनाया हथियार, हर डिपार्टमेंट में दिखाया दम, ऐसे ही चैंपियन नहीं बन गई ऑस्ट्रेलिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments