<p style="text-align: justify;"><strong>PAK Vs ENG:</strong> पाकिस्तान ने 7 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी है. पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे जिन्होंने बेहतरीन पारियां खेलीं. बावजूद इसके पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कह दिया है कि यह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से छुटकारा पाने का वक्त है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि यह मामला गंभीर नहीं है बल्कि शाहीन शाह अफरीदी ने अपने इस ट्वीट के जरिए उन लोगों पर चुटकी ली है जो कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टीम में नहीं देखना चाहते हैं. दरअसल, एशिया कप में बाबर आजम का फॉर्म काफी खराब रहा. मोहम्मद रिजवान भी एशिया कप के दौरान स्ट्राइक रेट कम होने की वजह से निशाने पर आ गए थे. इसलिए ऐसी मांग हो रही थी कि इन दोनों खिलाड़ियों को ओपन नहीं करना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;">शाहीन अफरीदी ने चुटकी लेते हुए कहा, ”यह कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से छुटकारा पाने का वक्त है. कितने मतलबी प्लेयर हैं. अगर सही खेलते तो मैच 15 ओवर में खत्म हो जाना चाहिए. लेकिन ये लोग मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए. इनके खिलाफ मुहिम शुरू होनी चाहिए. मुझे पाकिस्तान की इस शानदार टीम पर गर्व है.”</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/iShaheenAfridi/status/1573011176086200326[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाबर आजम ने की फॉर्म में वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शाहीन अफरीदी के ट्वीट की आखिरी लाइन से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि वो सिर्फ उन लोगों पर निशाना साध रहे थे जो कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. </p>
<p style="text-align: justify;">बाबर आजम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर ली है. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंद में 88 रन से नाबाद पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि जरूरत के वक्त वो तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं.</p>
<p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ind-vs-aus-2nd-t20i-match-preview-nagpur-pitch-and-weather-report-possible-playing-11-2222121"><strong>IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11</strong></a></p>