लखनऊ: विधानसभा के सामने सपा का धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
महंगाई, लेवाना कांड, कानून व्यवस्था और उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार को घेरने में जुटी है. समाजवादी पार्टी के विधायक 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक रोज दो घंटे लखनऊ में विधानसभा के सामने धरना देंगे. इस ऐलान के बाद से ही लखनऊ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. समाजवादी पार्टी नेताओं के घरों-दफ्तरों के बाहर भी पुलिस तैनात है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के विधायकों को घर में कैद करने का आरोप लगाया है. 19 सितम्बर से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है.
The Samajwadi Party claimed that the MLAs were not allowed to proceed towards the state assembly and were detained at their houses by the police. Police were deployed outside the residences of many SP MLAs, including Manoj Pandey.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें