Wednesday, September 20, 2023
HomeSports'विराट कोहली थे उस समय कप्तान; वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने...

‘विराट कोहली थे उस समय कप्तान; वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर चहल ने अब बयां किया दर्द— News Online (www.googlecrack.com)

Yuzvendra Chahal On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन युजवेंद्र चहल ने साल 2021 की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन नहीं होने पर अब करीब 2 साल बाद इस पर खुलकर अपना दर्द बयां किया है. अपने इस बयान में उन्होंने उस समय टीम इंडिया के कप्तान के विराट कोहली को भी बात की. जब टी20 वर्ल्ड कप टीम में चहल का चयन नहीं हुआ था तो कई पूर्व दिग्गजों ने उस समय चयन समिति के इस फैसले को लेकर अपनी निराशा को व्यक्त किया था.

युजवेंद्र चहल ने रणवीर शो पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में नहीं चुने जाने के सवाल पर बात करते हुए बताया कि मैं बहुत अधिक नहीं रोता हूं, लेकिन मैं उस दिन बाथरूम में गया और थोड़ा रोया. मेरा चयन नहीं होने पर मुझे काफी ज्यादा निराशा थी. मुझे उस समय दुबई में आईपीएल खेलना था. उस समय धनश्री मेरे साथ थी. अगले दिन हमें फ्लाइट पकड़कर दुबई पहुंचना था, जहां उस साल पोस्टपोन हुआ आईपीएल सीजन खेला जाना था. हमें वहां पहुंचकर लगभग 1 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन रहना था. उस समय सबसे चीज जो थी कि धनश्री मेरे साथ थी. इससे मैं अपने गुस्से पर काबू रखने में कामयाब हो सका. यदि वह उस समय मेरे साथ नहीं होती तो मेरे लिए इन चीजों को कंट्रोल करना आसान नहीं होता.

अपनी इस बातचीत में चहल ने आगे कहा कि इसमें सबसे जो अजीब चीज मुझे लगी कि उस समय कोहली भारतीय टीम के साथ आरसीबी की भी कप्तानी कर रहे थे. इस वजह से जब मुझे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो मैं उसके पीछे का कारण नहीं समझ पा रहा था. मैने उस सीजन आरसीबी के लिए खेलने के दौरान विराट कोहली से अपने चयन ना होने को लेकर एकबार भी सवाल नहीं पूछा.

जाओ और खुद को साबित करो

युजवेंद्र चहल ने बताया कि उस खराब दौर से उन्हें बाहर निकालने में धनश्री ने काफी मदद की. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि धनश्री ने मुझे इस बात का एहसास दिलाया कि जो होना था वह हो चुका. अब मेरी टीम आरसीबी को इस समय अगले 7 मैचों के लिए मेरी जरूरत है और जाकर खुद को साबित करो. उसने मुझे अपना सारा गुस्सा मैदान पर निकालने के लिए कहा, जिसका सीधा मतलब था कि जाओ और बेहतर प्रदर्शन करो. उसके बाद मैं उस दौर से खुद को निकालने में कामयाब हो सका.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments