IND vs WI Live Score Update 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. पिछले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतक लगाया था. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी. भारत इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगा.
भारतीय टीम ओपनिंग के लिए पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग का मौका देगी. कप्तान रोहित भी उनके साथ ओपनिंग के लिए उतरेंगे. शुभमन गिल पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. टीम इंडिया इस बार उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद में होगी. ईशान किशन ने पिछली मुकाबले से डेब्यू किया. लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. वे सिर्फ 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद भारत ने पारी घोषित कर दी थी.
वेस्टइंडीज को अपनी ही जमीन पर पिछले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी. अगर वेस्टइंडीज की टीम यह मैच जीत जाती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो जाएगी. भारत के सीरीज जीतने के लिए यह मैच भी जीतना होगा. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. वे इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे. वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है. पिछले मुकाबले में टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ था.
संभावित प्लेइंग इलेवन –
भारत : रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर/रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल