Saud Shakeel Double Century: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट पर मेहमान टीम ने शिकंजा कस दिया है. श्रीलंका को पहली पारी में 312 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सऊद शकील ने कमाल कर दिया. शकील 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 208 रन बनाकर नाबाद रहे. वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं.
गौरतलब है कि श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले सऊद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका में किसी पाक बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 196 था, जो मोहम्मद हफीज ने बनाया था.
Saud Shakeel has broken the record for the highest score by a Pakistani in a Test match in Sri Lanka. The previous highest score was 196 by Mohammad Hafeez in 2012#SLvPAK #Cricket pic.twitter.com/IPPNfY2mBU
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 18, 2023
Only 2 Pakistani players have made double-hundreds in Test cricket since December 2016:
Saud Shakeel today versus Sri Lanka
Abid Ali in May 2021 versus Zimbabwe#SLvPAK #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) July 18, 2023
2️⃣0️⃣8️⃣ not out
3️⃣6️⃣1️⃣ balls
1️⃣9️⃣ fours𝙍𝙤𝙖𝙧 like @saudshak! Phenomenal innings by the southpaw 💪#SLvPAK pic.twitter.com/g2Kz7QYtdg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2023
Saud Shakeel in Test cricket:
37(94), 76(159), 63(106), 94(213), 23(58), 53(133), 22(34), 55*(108), 125*(341), 32(146) & 208*(361)
What a dream start in his career. pic.twitter.com/rMkqOalNKb
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2023
पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ 101 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सऊद शकील ने निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी टीम को 461 तक पहुंचा दिया. शकील के अलावा आगा सलमान ने 83, नौमान अली ने 25, शाहिन अफरीदी ने 09, नसीम शाह ने 06 और अबरार अहमद ने नाबाद 10 रन बनाए.