Saturday, May 27, 2023
HomeSports'सपने सच होते हैं', विश्व कप टीम में चुने जाने पर कार्तिक...

‘सपने सच होते हैं’, विश्व कप टीम में चुने जाने पर कार्तिक ने लिखी दिल की बात— News Online (www.googlecrack.com)

Dinesh Karthik Tweet: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे. दरअसल, दिनेश कार्तिक ने इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के तौर पर 2 विकेटकीपर का चयन किया गया है. इससे पहले दिनेश कार्तिक एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, एशिया कप 2022 में दिनेश कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले थे.

दिनेश कार्तिक का सोशल मीडिया पर वायरल

दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर ट्वीट किया. दिनेश कार्तिक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिखा कि ‘सपने सच होते हैं’. दरअसल, दिनेश कार्तिक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. इस साल आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार बल्लेबाजी की. खासकर, अंतिम ओवरों में गेम फिनिश करने की अपनी क्षमता से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया.

‘मैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहता हूं’

दरअसल, आईपीएल 2022 के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि मेरा फोकस भारत के लिए क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप में ज्यादा वक्त नहीं है, मैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहता हूं और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताना चाहता हूं. दिनेश कार्तिक ने अपने उस इंटरव्यू में कहा था कि मैं तकरीबन हर दिन कड़ी मेहमत करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे कोच लगातार बेस्ट परफॉर्मेस के लिए अपना सौ फीसदी दे रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मैंने इस दौरान अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया.

ये भी पढ़ें-

Team India Squad: हार्दिक, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? BCCI ने बताई वजह

Asia Cup में सबसे ज्यादा रन, T20I में 51 की औसत फिर भी टी20 वर्ल्ड कप में पाक की हार की वजह बन सकते हैं रिजवान, जानिए क्यों

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments