Tuesday, June 6, 2023
HomeSports'सूर्या आपने मेरा बर्थडे खराब कर दिया', ट्वीट में सूर्यकुमार को टैग...

‘सूर्या आपने मेरा बर्थडे खराब कर दिया’, ट्वीट में सूर्यकुमार को टैग कर नीशम का रिप्लाई— News Online (www.googlecrack.com)

Jimmy Neesham Virat Tweet: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. दरअसल, जिमी नीशम क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. इसके अलावा यह खिलाड़ी गेंदबाजी में भी अपना योगदान देने में सक्षम है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में जिमी नीशम दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. भारत के सूर्यकुमार यादव इस मामले में पहले नंबर पर हैं. वहीं, जिमी नीशम 165.84 के स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस ऑलराउंडर ने अब तक 38 पारियों में 607 रन बनाए हैं.

‘आपने एक शानदार ट्वीट को क्यों खराब कर दिया सूर्या?’

दरअसल, जिमी नीशम का एक ट्वीट पर कमेंट खूब वायरल हो रहा है. एक वेबसाइट ने ट्वीट कर इस खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही कैप्शन में तारीफ करते हुए लिखा कि जिमी नीशम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत के सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. फिर क्या था… जिमी नीशम ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टैग करते हुए मजेदार रिप्लाई दिया. जिमी नीशम ने अपने रिप्लाई में लिखा कि आपने एक शानदार ट्वीट को क्यों खराब कर दिया सूर्या?

जिमी नीशम और सूर्यकुमार यादव में है अच्छी बॉन्डिंग

दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) और भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक-साथ खेल चुके हैं. गौरतलब है कि जिमी नीशम ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) के सेंन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट (Central Contract) को ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से अलग हुए शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से मचा बवाल

IND vs AUS: मुंबई इंडियंस का यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकता है मुसीबत, अकेले ऑस्ट्रेलिया को जिता सकता है मैच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments