Wednesday, May 31, 2023
HomeSportsIND vs AUS: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक...

IND vs AUS: दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव तय, उमेश यादव की जगह लेंगे बुमराह— News Online (www.googlecrack.com)

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक बदलाव लगभग तय हो गया है. इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह फिट हो गए हैं. प्लेइंग-11 में उनका खेलना तय है. ऐसे में लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 में उमेश यादव की जगह बुमराह प्लेइंग-11 में शामिल किए जाएंगे. टीम में अन्य दो तेज गेंदबाजों के तौर पर भुवनेश्वर और हर्षल पटेल को बरकरार रखा जाएगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में उमेश यादव के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने भी जमकर रन लुटाए थे.

उमेश यादव ने मोहाली में हुए टी20 में दो ओवर में 27 रन दिए थे. हालांकि उन्होंने अपने दूसरे ओवर में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट झटककर भारतीय टीम की वापसी कराई थी. इसके उलट, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए थे. इन दोनों तेज गेंदबाजों को कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी.

भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला
तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला 4 विकेट से गंवाया था. टीम इंडिया 208 रन का विशाल स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाई थी. अब इस सीरीज का अगला मैच नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ का होगा. मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें…

Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा

Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments