Tuesday, December 12, 2023
HomeSportsIND vs AUS: भारत की प्लेइंग-11 में आर अश्विन की जगह तय!...

IND vs AUS: भारत की प्लेइंग-11 में आर अश्विन की जगह तय! जानें क्यों साबित हो सकते हैं गेम चेंजर— News Online (www.googlecrack.com)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का एलान किया गया था, तब उसमें आर अश्विन को जगह नहीं दी गई थी. अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. अब वह न केवल इस स्क्वाड का हिस्सा हैं बल्कि प्लेइंग-11 में शामिल होने की रेस में भी वह अन्य गेंदबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं. आज (8 अक्टूबर) होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की मानी जा रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें आज के मैच में बड़ा गेम चेंजर भी बता रहे हैं.

अश्विन क्यों हो सकते हैं गेम चेंजर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी से बनी हुई अलग-अलग पिचें हैं. आज का मैच काली मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाना है. काली मिट्टी की पिच थोड़ी धीमी होती है और इस पर टर्न भी अच्छा मिलता है. ऐसे में आज के मैच में स्पिनर्स का बड़ी भूमिका में होना तय है.

अब चूंकि आर अश्विन के लिए चेपॉक का मैदान होम ग्राउंड रहा है तो वह यहां की पिच के मिजाज को बहुत अच्छे से जानते हैं. वह निश्चित तौर पर इस पिच का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अश्विन हमेशा से एक खौफ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के लिए भारत दौरे पर आई थी तो कंगारुओं ने अश्विन से निपटने के लिए खास तैयारी की थी. इसके बावजूद भी अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी सीरीज में परेशान रखा था.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था. इंदौर वनडे में तो उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. अश्विन के पास गेंदबाजी में कई तरह की वैराइटी है और वह अपनी इन अलग-अलग गेंदों से बल्लेबाजों को हमेशा कन्फ्यूज रखते हैं. वह बल्लेबाजों का दिमाग भी बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए पहचाने जाते हैं. भारत की बैटिंग विकटों पर भी उनका इकोनॉमी रेट 5 के ईर्द-गिर्द है. ऐसे में निश्चित तौर पर अश्विन आज के मैच में बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: वर्ल्ड कप में 12 बार हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, कंगारुओं का पलड़ा रहा है भारी; जानें आज कौन जीतेगा बाजी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments