Wednesday, September 20, 2023
HomeSportsIND vs WI: दिन का खेल खत्म होने पर इंडीज ने 1...

IND vs WI: दिन का खेल खत्म होने पर इंडीज ने 1 विकेट पर बनाए 86 रन, ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल— News Online (www.googlecrack.com)

IND vs WI, 2nd Day Report: पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद लौटे. फिलहाल, वेस्टइंडीज टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 352 रन पीछे है. कैरेबियन ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल 95 गेंदों पर 33 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने. रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर रवि अश्विन ने तेगनारायण चन्द्रपॉल का कैच पकड़ा. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चन्द्रपॉल ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की.

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 438 रन

इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. जबकि रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. विराट कोहली ने 206 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. जबकि रवि अश्विन ने 78 गेंदों पर 56 रनों का अहम योगदान दिया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 143 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. जबकि टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली.

ऐसा रहा कैरेबियन गेंदबाजों का हाल

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो केमर रोच और जोमेल वरिकन ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि जेसन होल्डर को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा शेनन गेब्रियल ने 1 विकेट अपने नाम किया.

टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर!

बहरहाल, भारत के 438 रनों के जवाब में कैरेबियन टीम 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. भारतीय गेंदबाज मैच के तीसरे दिन जल्द से जल्द वेस्टइंडीज की पारी को समेटना चाहेंगे. जबकि मेजबान टीम की नजर बड़े स्कोर पर होगी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहेगी. वहीं, इस सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: विराट कोहली के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात, पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments