Saturday, September 23, 2023
HomeSportsIND vs WI: पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के...

IND vs WI: पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जयसवाल ने रोहित-द्रविड़ के लिए क्या कहा?— News Online (www.googlecrack.com)

Yashasvi Jaiswal On Rohit Sharma & Rahul Dravid: पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली रोहित शर्मा को पारी और 141 रनों से जीत मिली. वहीं, यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दरअसल, यह यशस्वी जयसवाल का डेब्यू था, लेकिन इस खिलाड़ी ने काबिलेतारीफ बल्लेबाजी की. यशस्वी जयसवाल ने 387 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया. बहरहाल, इस मैच के बाद यशस्वी जयसवाल ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मदद मिली.

टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल ने क्या कहा?

यशस्वी जयसवाल ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में खेलना शानदार अनुभव रहा. हमारे लिए डोमिनिका टेस्ट बेहतरीन रहा. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ से लगातार बात होती रही. इसके अलावा सिलेक्टर्स और रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया. यशस्वी जयसवाल ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से खुश हूं, इसके लिए लगातार खुद पर काम कर रहा था. मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था, अनुशासित रहने की कोशिश करता रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना बहेद खास और इमोशनल पल है.

मुझे अपना फोकस बनाकर अपने क्रिकेट पर लगातार काम करना होगा

यशस्वी जयसवाल कहते हैं कि यह तो महज शुरूआत है. मुझे अपना फोकस बनाकर अपने क्रिकेट पर लगातार काम करना होगा. मेरे सफर के दौरान बहुत सारे लोगों ने मेरी मदद की, मैं सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव शानदार रहा. बहरहाल, मेरा फोकस सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा-ज्यादा से बारीकियां सीखने पर है.

ये भी पढ़ें-

MCL 2023: कॉयरन पोलार्ड और टिम डेविड की तूफानी पारी के बावजूद हारी एमआई न्यूयॉर्क, ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs WI: इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, देखें आंकड़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments